INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 10 घण्टे के अन्दर सर्राफा बाजार से चोरी का शत-प्रतिशत खुलासा

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 10 घण्टे के अन्दर सर्राफा बाजार से चोरी का शत-प्रतिशत खुलासा

 

चोरी का पूरा मालओरआरोपीयो को मुम्बई से किया गिरफ्तार जनपद मेरठ के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अधिकारी नगर महोदय व सहायक पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए बालाजी कॉम्प्लैक्स कागजी बाजार सर्राफा से हुई चोरी की घटना का मात्र 10 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया।

दिनांक 10.08.2025 को वादी सतीश सालुखे निवासी मास्टर कॉलोनी थाना ब्रहमपुरी, मेरठ द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोड़कर सोना-चांदी व नकदी चोरी कर ले जाने की घटना दर्ज की गई थी पुलिस टीम ने घटना में शामिल दोनों आरोपीयो को मुम्बई से चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार   

गिरफ्तार आरोपीयो का नाम पता 

1-सौरभ तानाजी साठे पुत्र तानाजी साठे निवासी आम्ब्राग थाना पाटन जनपद सतारा महाराष्ट्र उम्र करीब 21 वर्ष 

2-मोहन पंवार पुत्र मारुति पंवारआस निवासी आम्ब्राग थाना पाटन जनपद सतारा महाराष्ट्र उम्र करीब 24 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 

थानाध्यक्ष श्री योगेन्द्र कुमार, थाना कोतवाली मेरठ

उ0नि0 सतेन्द्र कुमार, थाना कोतवाली मेरठ

 

रिपोर्टर शाहिद हसन* ( मेरठ)